17 Sep 2024, 00:36:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मजदूर परिवार बना करोड़पति, पन्ना के खदान से खुदाई में मिला नायाब हीरा, होश उड़ा देगी कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2024 4:16PM | Updated Date: Jul 24 2024 4:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देश भर में प्रसिद्ध हीरो के लिए पहचाने जाने वाले पन्ना में आज फिर हीरा चमका और साथ ही चमकी है मजदूर की किस्मत भी। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अहिरगुवा निवासी चुनुवादा गौड़ पिता छोटे गौड़ का परिवार सालों से हीरा खदान खोद रहा था। 2 महीने पहले उन्होंने हीरा कार्यालय से अपने ही नाम पर खदान का पट्टा बनवाया था। यहां वह प्रतिदिन अपने परिवार सहित हीरे की तलाश में रोज खदान जाता था और मेहनत कर निराश होकर वापस आ जाता था। आज सुबह जब वह अपने परिवार सहित कृष्णा कल्याणपुर पटी बजरिया में खदान में पहुंचा तो, उसका लड़का राजू गौड़ ग्रेवल (चाल) धो रहा था तभी छन्नी में हीरा सामने आ गया जिसे देखकर वह अचंभित हो गया और खुशी के मारे फूले नहीं समा रहा था। हीरा मिलते ही राजू गौड़ ने अपने पिता चुनुवादा गौड़, मां और भाई के साथ हीरा कार्यालय में पहुंचकर हीरा जमा किया।

बता दें कि परिवार खुशी खुशी हीरा कार्यालय पहुंचा। 19.22 कैरेट के हीरे की अनुमानित कीमत 80 लाख से एक करोड़ तक बताई जा रही है। वहीं, इस बड़े हीरे को देखने के लिए हीरा कार्यालय में भीड़ लग गई। हीरा परखी अनुपम सिंह ने बताया कि हीरा 19 कैरेट 22 सेंट का है जो अच्छी एवं उज्जवल क्वालिटी का हीरा है। इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा और उस दौरान परिवार भी उपस्थित रहेगा। उन्होंने बताया, 2024 में अभी तक हीरा कार्यालय में 8 हीरे जमा हुए जो 59.65 कैरेट के हैं जिसमें सबसे बड़ा हीरा 19 कैरेट 22 सेंट का है जो हीरा नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहेगा। पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने रसीद देकर परिवार को बधाई दी। नीलाम होने पर 12 प्रतिशत टैक्स और 1 प्रतिशत टीडीएस काटकर बाकी रकम हीरा धारक के खाते में भेज दी जाएगी।पन्ना जिले से 18 किलोमीटर दूर अहिरगुवा गांव के आदिवासी परिवार को यह हीरा मिला है। इस मौके पर परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कहा, हम 15 सालों से खदान खोदते रहे हैं लेकिन आज हमें यह हीरा मिला है जिससे हमारी किस्मत चमक गई। हम अब घर परिवार में खुशियां एवं बच्चों की पढ़ाई में इस पैसे का उपयोग करेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »