19 Sep 2024, 06:29:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

MP के डेढ़ लाख से अधिक संविदा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का आदेश जारी, जाने कितनी होगी मानदेय में वृद्धि

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2024 3:17PM | Updated Date: Jul 24 2024 3:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन एक अप्रैल 2024 से 700 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक बढ़ जाएगा। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर सरकार ने संविदा कर्मचारियों को 3.85 प्रतिशत की वृद्धि दर से वार्षिक वेतन वृद्धि देने का निर्णय लिया है। इसके लिए बजट में प्रावधान भी रखा गया है।

संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के स्थान पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि देने का प्रावधान है। 22 जुलाई 2023 को संविदा नीति के अंतर्गत जारी किए गए निर्देश अनुसार प्रतिवर्ष एक अप्रैल को संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि की जाएगी।

लोकसभा चुनाव के कारण इसका निर्धारण नहीं हो पाया था। अब वित्त विभाग ने 3.87 प्रतिशत की दर से वार्षिक वेतन वृद्धि के आदेश जारी किए हैं, जो एक अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगे। हालांकि, मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर का कहा है कि भारत सरकार ने जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी किया है उसमें दर 5.39 प्रतिशत है। प्रदेश में यह दर 3.87 रखी गई है।

किसे कितना होगा लाभ

पद लाभ (रुपये में)

भृत्य /चौकीदार 785

वाहन चालक 987

लिपिक 987

डाटा एंट्री ऑपरेटर- 1188

सहायक वार्डन 1,281

मोबाइल स्त्रोत सलाहकार 1,281

लेखापाल 1,281

एमआइएस कार्डिनेटर 1,660

स्टेनोग्राफर 1,425

ड्राफ्ट्समैन 1,660

उपयंत्री 1,660,

बीआरसी 1,670

एपीसी जेंडर 1,670

एपीसीआईडी 1,660

व्याख्याता 1,830,

प्रोग्रामर 2,160

सहायक परियोजना वित्त- 2,160

सहायक यंत्री 2,169

सहायक प्रबंधक 2,535

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »