नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया है. पाक सीमा के रास्ते कश्मीर में घुसपैठियों को भेजता है. पाकिस्तान की एक बार फिर पोल खुल गई है. उनका आतंकवादी कनेक्शन सामने आया है. भारतीय सेना के जवानों ने बारामूला में घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया है. इसे लेकर इंडियन आर्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तान सेना ने इन आतंकियों की घुसपैठ में मदद की थी.
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. भारतीय सेना ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया और फिर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं. इसे लेकर पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकी घुसाना चाहता था, इसलिए पाक सेना ने हमारे जवानों पर गोलीबारी की. उनकी नापाक हरकतों से पता चलता है कि पाकिस्तान की सेना किस रहत से घुसपैठ में आतंकियों की मदद करती है. ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने कहा कि हथलंगा नाला के पास 3-4 आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार करने की कोशिश की. इनके साथ फायर फाइट करीब 2 घंटे चली. कुल 3 आतंकवादी मारे गए हैं. 2 आतंकियों का शव बरामद कर लिया गया है और तीसरे का शव पाकिस्तान के साइड पड़ा हुआ है तो हमें अनुमान है उसका भी शव बरामद कर लिया गया है. पूरे इलाके में अभी भी सर्च अभियान चल रहा है वहां पर हमारी टीम के जवान तैनात हैं.