26 Apr 2024, 17:36:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

जापान की एईपीपीएल गुजरात के लीथियम बैटरी संयंत्र में करेगी 4930 करोड़ का निवेश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 14 2019 8:24PM | Updated Date: Oct 14 2019 8:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गांधीनगर। जापान की ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स पावर प्रायवेट लिमिटेड (एईपीपीएल) और राज्य सरकार के बीच अहमदाबाद के निकट हांसलपुर में स्थित लिथियम आयन बैटरी संयंत्र के विस्तारीकरण के लिए 4930 करोड़ रूपये के निवेश समझौते पर आज हस्ताक्षर हुआ। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में एमओयू पर एईपीपीएल के प्रबंध निदेशक इसिजो आयोआमा और गुजरात सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एम.के. दास ने हस्ताक्षर किए।

समझौते के अनुसार एईपीपीएल की ओर से गुजरात के हांसलपुर बेचराजी में दो चरणों में इससे संबंधित निवेश किया जाएगा। पहले चरण में 1250 करोड़ रुपए के खर्च से लीथियम बैटरी पैक और मॉड्यूल मैन्यूफेक्चरिंग फैसेलिटी वर्ष 2020 के अंत तक स्थापित की जाएगी। इससे लगभग 1000 स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि एईपीपीएल विश्व प्रसिद्ध मोटर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कॉर्पोरेशन, तोशिबा और डेंसो का संयुक्त उपक्रम है।

उक्त परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे की उपस्थिति में हांसलपुर में वर्ष 2017 में किया गया था। एईपीपीएल दूसरे चरण के विस्तार के तहत 3715 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और वर्ष 2025 तक प्रतिवर्ष 3 करोड़ सेल का उत्पादन गुजरात में करेगी।

मुख्यमंत्री के साथ चर्चा में एईपीपीएल के प्रबंध निदेशक इसिजो आयोआमा ने कहा कि कंपनी अपनी भविष्य की योजनाओं के अंतर्गत आगामी 2030 तक गुजरात में 53 हजार करोड़ रुपए के निवेश से 6 बैटरी प्लांट और 2 इलेक्ट्रोड्स प्लांट शुरू करने को तत्पर है। इनके कार्यरत होने से 8 से 10 हजार स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »