27 Apr 2024, 08:54:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

व्यापमं: चार्जशीट पेश करने स्पेशल कोर्ट पहुंची CBI टीम, आरोपियों में मचा हड़कंप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 23 2017 1:01PM | Updated Date: Nov 23 2017 1:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। बहुचर्चित व्यापम घोटाले में पीएमटी-2012 मामले में सीबीआई गुरुवार को चार्जशीट पेश करेगी। स्पेशल कोर्ट में सीबीआई टीम फाइलों के साथ पहुंच चुकी है। इस मामले में 28 महीने लंबी चली जांच के बाद 592 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें कई रसूखदार लोग शामिल बताए जा रहे है। 

जानकारी के अनुसार, सीबीआई स्पेशल जस्टिस डीपी मिश्रा की कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी। जांच में सामने आया है कि इस घोटाले में मेडिकल कॉलेज की बड़ी भूमिका रही है। 

आरोपियों में मचा हड़कंप 
उधर चार्जशीट पेश की जानकारी मिलने पर आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को सीबीआई का नोटिस मिलते ही आरोपी अग्रिम जमानत की तैयारी में जुट गए। बता दें कि अपराध गैर-जमानती हैं। गिरफ्तारी हो सकती है। 
 
सीबीआई की लिस्ट में शामिल
सीबीआई ने आरोपियों की जो लिस्ट बनाई है उनमें एनएम श्रीवास्तव, चेतेंद्र कुशवाह, नुसरत खान, डॉ. रवि सक्सेना, डॉ. विनायक भावसार, डॉ. अशोक कुमार जैन, विनोद नारखेड़े, विनोद कुमार वर्मा, जयकृत सिंह, अशोक कुमार समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।
 
व्यापमं में अब तक क्या
10818 लोगों से अब तक हुई पूछताछ
5603 लोगों को बनाया गया है गवाह
5215 लोगों को बनाया गया है आरोपी
348 लोगों के खिलाफ चार्जशीट
154 आरोपी को अब तक गिरफ्तारी
90 मामलों में क्लोजर रिपोर्ट
84 मामलों में दाखिल की चार्जशीट
14 मामलों में पुलिस की कार्रवाई
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »