नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अपने बेबाक बयानों के लिए काफी मशहूर हैं। इन दिनों वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैं। उनकी मेंटॉरशिप में KKR की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। मगर, इस बीच गंभीर के एक बयान ने सभी को हैरान कर दिया। गंभीर ने बयान में उन दिनों के बारे में बताया, जब वह क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने बताया कि कैसे क्योंकि वह सिलेक्टर्स के पैर नहीं छुए थे।।।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम भारत के बड़े खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए कई अहम पारियां खेली हैं, जिसमें वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में उनके बल्ले से आई 97 रनों की पारी आज भी सभी को याद है। अब गंभीर ने उन दिनों को याद किया, जब वह क्रिकेट खेला करते थे।
रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए गंभीर ने कहा, "जब मैं बड़ा हो रहा था, शायद 12 या 13 साल का था तब मैंने पहली बार अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए ट्राई किया, तो मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ क्योंकि मैंने चयनकर्ता के पैर नहीं छुए थे। तब से मैंने खुद से प्रॉमिस किया कि कभी किसी के पैर नहीं छूऊंगा और ना ही कभी किसी को मैं अपने पैर छूने नहीं देता।"
"मुझे आज भी याद है, अंडर-16, अंडर-19, रणजी ट्रॉफी या इंटरनेशनल करियर जब भी मैं अपने करियर में सफल नहीं हो पाया। तब लोग कहते थे कि आप एक रिच फैमिली से आते हैं, आपको क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है। आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं, आप अपने पापा के बिजनेस को ज्वॉइन कर सकते हैं। लोग मेरे बारे में ऐसा ही सोचते थे। लोगों को ये समझ नहीं आता था कि मैं उस सोच से आगे निकलना चाहता था। इसलिए जब मैं ऐसा कर पाया, तो कोई दूसरी बात मुझे कभी परेशान नहीं कर पाई।"
भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4154 टेस्ट, 5238 वनडे और 932 टी-20 रन बनाए। अपने करियर में गंभीर ने कुल 20 सेंचुरी भी लगाईं। बताते चलें, गंभीर इस वक्त केकेआर के मेंटॉर के रूप में काम कर रहे हैं। उनके अंडर टीम मंगलवार को क्वालीफायर-1 खेलने वाली है।