टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 से पहले आज आखिरी सीरीज के लिए मैदान में उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। हालांकि खास बात ये है कि दोनों टीमें अपने कुछ बड़े और मैनविनर प्लेयर्स के बिना उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल आज का मैच नहीं खेल पाएंगे, इसके बारे में तस्वीर कप्तान पैट कमिंस ने एक दिन पहले ही साफ कर दी थी। वहीं टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव के बिना उतरेगी, इन सभी को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है। आज का मैच इसलिए भी अहम है, क्योंकि टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ी करीब छह साल बाद एक साथ उतरते हुए नजर आ सकते हैं।
एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे, इसलिए वे पहले दो मैच से बाहर हैं। उनकी जगह सेलेक्शन कमेटी ने रविचंद्रन अश्विन की वापसी टीम में कराई है। वे करीब दो साल बाद भारत की वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला जनवरी 2022 में खेला था, उस वक्त साउथ अफ्रीका से मुकाबला था। वहीं रवींद्र जडेजा पहले से ही टीम में हैं और वे पहले दो मैचों के लिए केएल राहुल की कप्तानी में उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देंगे। अगर ये दोनों खिलाड़ी एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेले तो करीब छह साल बाद ऐसा होगा, जब दोनों खिलाड़ी वनडे में एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ये दोनों खिलाड़ी साथ साथ खेले थे।
तब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला गया था और टीम इंडिया को बड़े मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन साथ साथ वनडे में भले इतने लंबे अर्से से न खेले हों, लेकिन टेस्ट में इनकी जोड़ी सुपरहिट रही है। अगर ये फिट हैं तो फिर पहली च्वाइस के यही दोनों स्पिनर्स होते हैं। इन दोनों के साथ साथ खेलने की संभावना इसलिए भी आज बन रही है, क्योंकि जहां एक ओर रवींद्र जडेजा टीम के उपकप्तान हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन की धार को वनडे में एक बार फिर से टीम इंडिया मैनेजमेंट देखना चाहेगा। लेकिन जब कप्तान केएल राहुल टॉस के लिए उतरेंगे तभी तय होगा कि ये दोनों साथ साथ नजर आते हैं या फिर अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।