नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को हाल ही में टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया रिजर्व स्कवॉड से रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद शुभमन और कप्तान रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव की खबर भी आई थी। गिल ने रोहित के साथ तस्वीर डालकर सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया था। रोहित और गिल के बीच कोई समस्या नहीं है।हाल में आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि आखिर क्यों गिल यूएसए से वेस्टइंडीज न जाकर सीधे भारत क्यों आ गए।
हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शुभमन गिल इंजर्ड हैं। गिल के दाहिनें हाथ की इंडेक्स फिंगर में इंजरी है। गिल आईपीएल से ही इस इंजरी को कैरी कर रहे हैं। बेहतर इलाज के लिए ही उन्हें भारत भेजा गया है। एनसीए की मेडिकल टीम उनकी इंजरी की जांच करेगी और जांच के आधार पर ये तय किया जाएगा कि उनकी उंगली का ऑपरेशन कब किया जाएगा। शुभमन के लिए ये इंजरी एक बड़े सेट बैक की तरह है। विश्व कप टीम में उन्हें पहले ही नहीं चुना गया था अब इस इंजरी की वजह से वे अगले कुछ दौरे भी मिस कर सकते हैं।
विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को जिंबाब्वे के खिलाफ 5 टी 20 और श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे, 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिंबाब्वे दौरे पर नए खिलाड़ियों को मौका देने की तैयारी बीसीसीआई कर रही है इस शुभमन को इस दौरे पर आराम दिया जा सकता था लेकिन श्रीलंका दौरे के लिए टीम में उनका चयन तय था।
इंजरी की वजह से वे श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। खबरो के मुताबिक श्रीलंका दौरे पर बीसीसीआई फुल स्ट्रेंथ टीम भेजने की योजना बना रही है। जिंबाब्वे दौर पर भारतीय टीम में सिर्फ नए खिलाड़ी ही नहीं होंगे बल्कि बतौर कोच गौतम गंभीर का भी ये पहला दौरा हो सकता है।