नई दिल्ली। Oppo ने भारत में रेनो 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीरीज के तहत दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं जो कि रेनो 12 और रेनो 12 प्रो हैं। कुछ दिन पहले ही सीरीज को चाइना में पेश किया गया था। भारत में लॉन्च हुए वेरिएंट चाइनीज वेरिएंट से कुछ मामलों में अलग हैं। इस सीरीज को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया गया है। यह पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई Reno 11 सीरीज की सक्सेसर है।
OPPO Reno 12 सीरीज कीमत और सेल
OPPO Reno 12 प्राइस
वेरिएंट- 8GB+256GB- 32,999 रुपये
कलर- सनसेट पीच, मैट ब्राउन, एस्ट्रो सिल्वर
Reno 12 Pro प्राइस
12GB+256GB - 36,999 रुपये
12GB+512GB- 40,999 रुपये
कलर- सनसेट गोल्ड, स्पेस ब्राउन प्रो
इन दोनों स्मार्टफोन के लिए पहली सेल 25 जुलाई से लाइव होने वाली है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल साइट से लिया जा सकेगा।
Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- स्मार्टफोन में 6.7 इंच FHD+ की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है।
प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट लगाया गया है, जिसे 12जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा- रियर में 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS), 50MP टेलिफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम के साथ और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के प्रो मॉडल में 50MP का कैमरा दिया गया है।
बैटरी- इसमें 80w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
ओएस- फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करता है।
OPPO Reno 12 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- 6.7 इंच FHD+ AMOLED
रिफ्रेश रेट- 120Hz, 1200 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 7300
बैक कैमरा- 50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा- 32MP
बैटरी- 5000mAh,80w
लेटेस्ट सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन लगभग एक समान फीचर्स के साथ आते हैं। लेकिन कैमरा के मामले में ये दोनों अलग हैं। प्रो मॉडल में 50MP+50MP+8MP कैमरा सेटअप रियर में मिलता है। सेल्फी के लिए 50MP का सेंसर है। जबकि Reno 12 में सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर और रियर पैनल पर 50MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा यूनिट है।