नई दिल्ली। इनफिनिक्स ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया एआई पीसी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Zero Book Ultra AI PC को 29 जून को पेश किया है।
इस पीसी को एआई पीसी मार्केट में GenAI की खूबियों के साथ एंट्री मिली है। आइए जल्दी से इस एआई पीसी के स्पेक्स और खूबियों पर एक नजर डाल लें-
Zero Book Ultra AI PC को कंपनी एक स्लीक डिजाइन और इंटरस्टीलर लुक के साथ लेकर आई है। पीसी फुल मेटल बॉडी और सिल्वर फिनिश के साथ आता है। पीसी के डिस्प्ले की बात करें तो यह 400 nits तक के पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
नया पीसी Intel Core Ultra Processors के साथ आता है। 70 प्रतिशत तक तेज एआई जनरेटिव टास्क के लिए लैपटॉप एक इंटीग्रेटेड न्यूरल प्रॉसेसिंग यूनिट (integrated Neural Processing Unit) के साथ आता है।
3D परफोर्मेंस और एआई कैपेबिलिटी के लिए लैपटॉप का हाइब्रिड आर्टिटेक्चर CPU, NPU और GPU को कम्बाइन करता है। अच्छी बात ये है कि इनफिनिक्स का यह नया लैपटॉप Windows 11 Co-pilot फीचर सपोर्ट के साथ आता है।
इनफिनिक्स का यह लैपटॉप Intel ARC GPU, XE SS Frame Acceleration, Ray Tracing और media engine के साथ आता है। लैपटॉप 1 TB तक SSD स्टोरेज के साथ आता है।
लैपटॉप 32 GB तक LPDDR5x RAM के साथ आता है।
स्पेक्स
15.6 इंच Full HD (1920 x 1080) डिस्प्ले
Intel Core Ultra (Ultra 5 / 7 / 9) प्रोसेसर
2GB LPDDR5x RAM, 1TB PCIe 4.0 SSD
100 Watt Power Adapter
AI-powered BeautyCam
डुअल माइक्रोफोन
Wi-Fi 6E with 6GHz support, Bluetooth v5.2
कीमत
कीमत की बात करें तो लैपटॉप तीन वेरिएंट में आता है-
Ultra 5 (16GB+512GB, 125H) को 59,990 रुपये में लाया गया है।
Ultra 7 (16GB+512GB, 155H) को 69,990 रुपये में लाया गया है।
Ultra 9 (32GB+1TB, 185H) को 84,990 रुपये में लाया गया है।
इनफिनिक्स के नए लैपटॉप की खरीदारी 10 जुलाई से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी।