28 Apr 2024, 17:47:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, राहुल और जडेजा दूसरे टेस्ट से बाहर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 29 2024 8:56PM | Updated Date: Jan 29 2024 8:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण इंग्लैंड के साथ दो फरवरी को विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जडेजा को पहले टेस्ट के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ था, वहीं राहुल के दाहिने जांघ में दर्द की शिकायत की है। चयनकर्ताओं ने जडेजा और राहुल के स्थान पर सौरभ कुमार, सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी है। भारतीय टीम पहले ही पहला टेस्ट हारकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। जाडेजा, राहुल और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना यह टीम और भी कमज़ोर दिखेगी। कोहली ने पहले ही व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट से स्वयं को को अनुपलब्ध कर लिया था।

 
राहुल की अनुपस्थिति में रजत पाटीदार टेस्ट में पर्दापण कर सकते हैं। उन्हें विराट कोहली की जगह पर टीम में शामिल किया गया था। वहीं जाडेजा की जगह कुलदीप यादव टीम में आ सकते हैं। जडेजा की ऑलराउंड क्षमताओं के कारण सुंदर भी जगह मिल सकती है। सुंदर ने चार टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतकों के साथ 66 की औसत से रन बनाए हैं, और उनके नाम 50 की औसत से सिर्फ छह विकेट हैं। वहीं कुलदीप के नाम आठ टेस्ट में 21.55 की औसत से 34 विकेट हैं। उन्हें चटगांव में अपने आखिरी टेस्ट में आठ विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया था। उल्लेखनीय है कि जडेजा भारत की पहली पारी में 87 रन बनाये थे वहीं दूसरी पारी के दौरान रनआउट हुए थे। उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे। राहुल ने भी पहली पारी में 86 रन बनाए थे।
 
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-
 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »