नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने 3200 करोड़ जुटाने के लिये प्रेफरेंशियल शेयर्स जारी करने का निर्णय किया है। शेयर बाजारों को दी गयी सूचना के अनुसार निजी क्षेत्र की अग्रणी बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के निदेशक मंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार निदेशक मंडल ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से 80.63 रुपये प्रति शेयर के भाव पर प्रेफरेंशियल शेयर्स जारी करके 3,200 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रति शेयर की कीमत 1.23 प्रतिशत बढ़ कर 78.10 रुपये हुआ।