देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल की सैलरी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 में सुनील मित्तल के पारिश्रमिक (Remuneration) 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। बताते चलें कि पारिश्रमिक में सैलरी, भत्ते समेत कई चीजें शामिल होती हैं। सुनील मित्तल के पैकेज में हुई इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह कंपनी का शानदार प्रदर्शन है, जो पिछले दो सालों से लगातार जारी है।
सुनील मित्तल के पैकेज में हुई इस 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी से उन्हें वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 32.27 करोड़ रुपये का पैकेज मिला। वहीं दूसरी ओर, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल को भी 10 प्रतिशत का हाइक मिला, जिसकी बदौलत उन्हें पिछले वित्त वर्ष कुल 18.5 करोड़ रुपये का पैकेज मिला।
इससे पहले, वित्त वर्ष 2021 से लगातार 3 साल तक सुनील मित्तल को सालाना पारिश्रमिक के तौर पर 15 करोड़ रुपये ही मिले थे क्योंकि इस दौरान कंपनी इंडस्ट्री में हुए फेरबदल, रेगुलेटरी सेटबैक्स और महामारी जैसी कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही थी।
भारती एयरटेल की एनुअल जनरल मीटिंग के लिए शेयरहोल्डरों को दी गई सूचना के अनुसार, मित्तल के कुल पारिश्रमिक में वेतन और लाभ का हिस्सा 21.57 करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 24 के लिए 32.27 करोड़ रुपये है। प्रदर्शन से जुड़े इंसेंटिव्स में 7.5 करोड़ रुपये और भत्तों में 3.19 करोड़ रुपये शामिल हैं।
बताते चलें कि सोमवार, 5 अगस्त को भारती एयरटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक अहम मीटिंग होने जा रही है। इसी दिन वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए जाएंगे। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 8.50 लाख करोड़ रुपये है।