26 Dec 2024, 23:00:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

10,999 रुपये में itel ने लॉन्च किया 16GB RAM, 108MP AI कैमरा वाला स्मार्टफोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2024 5:17PM | Updated Date: Apr 23 2024 5:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

itel ने कम बजट में नया स्मार्टफोन तलाश रहे ग्राहकों के लिए 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से पैक्ड नया मोबाइल itel S24 लॉन्च कर दिया है। itel S23 के इस अपग्रेड मॉडल की अहम खासियतों की बात करें तो फोन को बढ़िया लुक देने के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर देने के बजाय कंपनी ने फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को दिया है। इसके अलावा इस हैंडसेट में ग्राहकों के लिए फेस अनलॉक फीचर का भी सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं कि itel S24 में आप लोगों को और कौन-कौन सी खूबियां मिलेंगी और इस फोन के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे?

डिस्प्ले: इस बजट फोन में एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए आईटेल एस24 में मीडियाटेक हीलियो जी91 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

बैटरी क्षमता: 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 108 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM6 कैमरा सेंसर और QVGA डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा।

रैम: फोन में 4 जीबी/8 जीबी तक रैम दी गई है, ये फोन आपको 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ मिलेगा। इसका मतलब कि इस बजट फोन की रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, डुअल-सिम 4जी, वाई-फाई, बीडीएस, ग्लोनास, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी 2।0 पोर्ट दिया गया है।

\इस आईटेल स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10 हजार 999 रुपये तय की गई है। लेकिन कंपनी इस फोन के साथ 999 रुपये की स्मार्टवॉच फ्री दे रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »