08 May 2024, 06:18:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

सुप्रीम कोर्ट ने मेरठ आईजी को दो सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2018 9:54AM | Updated Date: Aug 14 2018 9:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। हापुड़ लिंचिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मेरठ पुलिस महानिरीक्षक को दो सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। मामले से जुड़े गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित का भी आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी। बता दें कि पिछले महीने हापुड़ जिले में कथित रूप से गौवध करने में संलिप्त होने के संदेह में उग्र भीड़ ने दो लोगों पर हमले कर दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
 
हमले में जीवित बचे व्यक्ति की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई हुई। बता दें कि इस हमले में जीवित बचे समीउद्दीन ने हापुड़ घटना की न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल से जांच कराने और आरोपियों की जमानत रद्द करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा उन्होंने इस मामले की सुनवाई उत्तर प्रदेश से बाहर कराने का अनुरोध भी किया है।
 
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ और न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी की पीठ ने पीड़ित समीउद्दीन की वकील वृन्दा ग्रोवर के आग्रह पर विचार किया था कि याचिका पर जल्द सुनवाई की आवश्यकता है, क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना को रोड रेज का मामला बताया था, जबकि इसमे 45 वर्षीय मांस कारोबारी कासिम कुरैशी मारा गया था। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »