26 Apr 2024, 05:58:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कस्टडी के दौरान उमर गेम व महबूबा किताबें पड़ती आयीं नजर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2019 1:20PM | Updated Date: Aug 18 2019 1:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। शुरुआती दिनों में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को हरि निवास महल में रखा गया था, लेकिन राज्य से धारा 370 हटाए जाने के बाद दोनों नेता आपस में ही भिड़ गए थे और एक-दूसरे को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे थे. इसके बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री और पीडीपी अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती को चश्‍मे शाही में रखा गया है

शेष दुनिया से कटे नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी नेता फिल्में देखकर वीडियो गेम खेल कर या किताबें पढ़कर अपना समय काट रहे हैं. जबकि अब्दुल्ला हरि निवास महल में ही हैं. पूर्व सीएम फारूक अब्‍दुल्‍ला को उनके घर में नजरबंद किया गया है. एनसी पीडीपी और के अन्‍य नेताओं तथा पीपल्‍स कॉन्‍फ्रेंस के सज्‍जाद लोन को संतूर लेक व्‍यू होटेल के कमरों में रखा गया है. यह होटेल डल झील के किनारे पर बनाया गया है.

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »