15 May 2024, 06:37:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

'गरीबों की सेवा कर उनका कर्ज चुका रहा हूं मैं', महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 29 2024 5:03PM | Updated Date: Apr 29 2024 5:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों लोकसभा चुनाव के लिए जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं 2024 में दूसरी बार आपके पास आया हूं। लेकिन जब जनवरी में आया था तब आपके लिए कुछ लेकर आया था। आपके हकों को पूरा करने के लिए कुछ देने के लिए आया था लेकिन आज मैं आपसे कुछ मांगने के लिए आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मांगने के लिए इसलिए आगे हूं कि आगे मैं बहुत कुछ देना चाहता हूं। मुझे धन दौलत नहीं चाहिए मुझे ये कीर्ति नहीं चाहिए। मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव से आप अगले पांच वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे। दूसरी ओर वो लोग हैं जिन्होंने 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कूशासन के गर्त में धकेल दिया था। अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है। इन्हें अंदाजा ही नहीं कि पहले दो चरण के चुनाव में ही इंडी अगाड़ी का डिब्बा गोल हो चुका है। पीएम ने कहा कि पिछले दस वर्षों में सामाजिक न्याय के लिए जितना काम हुआ उतना आजादी के  बाद इससे पहले कभी नहीं हुआ।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 वर्षों में जो उनको सत्ता भोगने का अवसर मिला एससी, एसटी ओबीसी वर्ग के हर हक को रोकने का निरंतर प्रयास किया। उसके पीछे उनकी फिलॉसफी थी कि इनके ऐसे ही रहने दो ताकि वो हमारे आश्रित रहें और जब चाहें तब हम उनसे जो वोट चाहिए वो लेते रहें। लेकिन मोदी का तो आपका दिल का नाता है। इसलिए दस वर्षों में हमने सच्चे सामाजिक न्याय पर अभूतपूर्व बल दिया है।

पीएम ने कहा कि कोई हफ्ता मेरे जीवन में ऐसा नहीं गया होगा जब मुझे किसी पदमशाली परिवार ने भोजन न कराया हो। एक प्रकार से मैं उनका नमक खाकर बड़ा हुआ हूं, आज मैं जो गरीबों की सेवा कर रहा हूं न वो मैं आज उनका कर्ज चुका रहा हूं। पीएम ने कहा कि हमने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया, मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया। ये भाजपा है इसने एससी, एसटी के आरक्षण में जो पॉलिटकल आरक्षित होता है वो दस साल बढ़ाना होता है। पहले अटल जी की सरकार को मौका में उन्होंने इस आरक्षण को दस साल बढ़ाया। फिर मोदी को मौका मिला तो मैंने भी उसे दस साल बढ़ाया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »