26 Apr 2024, 21:48:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Rio olympics 2016

देश लौटीं 'सिल्वर गर्ल' सिंधु- हुई फूलों की बारिश, 32km का निकला विजयी जुलूस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 22 2016 2:40PM | Updated Date: Aug 22 2016 2:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। रियो ओलिंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर भारत की सिल्वर गर्ल बनीं पीवी सिंधु आज अपने कोच गोपीचंद के साथ हैदराबाद पहुंचीं। ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु का एयरपोर्ट पहुंचते ही शानदार स्वागत किया गया। उनके वेलकम के लिए एयरपोर्ट पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सिंधु की पहली झलक पाने के लिए प्रशंसक बेताब नज़र आए। एयरपोर्ट से निकलने के बाद मुंबई से मंगवाई गई डबल डेकर बस में विजय जुलूस भी निकाला गया। 32 किमी चले इस जुलूस के दौरान लोगों ने सिंधु को बधाइयां दीं।
 
सिल्वर गर्ल पर फूलों की बरसात
खुली बस में सवार सिंधु व उनके कोच गोपीचंद के स्वागत के लिए रास्ते के दोनों ओर लोग खड़े रहे। पूरे रास्ते सिंधु पर फूलों की बरसात की जाती रही। इसके बाद गाचीबावली स्टेडियम पहुंचकर इस शीर्ष शटलर को सम्मानित किया गया। स्टेडियम पहुंचने पर प्रशंसकों और हैदराबाद की जनता ने सिंधु का जोरदार स्वागत किया। 
 
तेलंगाना सरकार देगी पांच करोड़ 
तेलंगाना सरकार ने सिंधु के लिए पांच करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है और उन्हें गाचीबाउली में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी के निकट 1,000 वर्ग गज का प्लाॅट भी दिया जाएगा। अगर वह इच्छुक होंगी तो उन्हें उचित सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
 
केजरीवाल देंगे 2 करोड़
यही नहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सिंधु को दो करोड़ रुपए पुरस्कार देने का ऐलान किया है। बैडमिंडन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने भी सिंधु को 50 लाख और कोच गोपीचंद को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
 
सीएम शिवराज ने की 50 लाख रूपए देने की घोषणा
इतना ही नहीं, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सिंधु को 50 लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की है। वहीं हैदराबाद डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. चामुंडेश्वरनाथ ने सिंधु को बीएमडब्ल्यू कार का तोहफा देने का ऐलान किया है। इससे पहले चामुंडेश्वरनाथ ने 2012 में मेडल जीतने वाली साइना नेहवाल को भी बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी थी। 
 
सिंधु ने देश को दिलाया सिल्वर मेडल 
गौर हो कि रियो ओलिंपिक में पीवी सिंधु मे पहली बार देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। इसी के साथ ही सिंधु देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलिंपिक में देश को रजत दिलाया है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »