26 Apr 2024, 19:21:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

चित्रकारों ने लोक कला के रंगों से रची होली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 21 2019 2:59AM | Updated Date: Mar 21 2019 2:59AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। जयपुर होली के अवसर पर आईटीसी राजपुताना, दर्शनम आर्ट्स और आईसीए गैलरी की ओर से आईटीसी राजपुताना के रेजीडेंट लाउन्ज में एग्जीबिशन शुरू हुई। राजस्थान के आर्ट का उत्सव बनाते हुए सात दिवसीय राजस्थानी ‘ट्रेडिशनल पेंटिग एग्जीबिशन’ का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के तौर पर ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस राजस्थान की प्रेसीडेंट और स्टार फाउंडेशन की चेयरपर्सन रुक्षमणी कुमारी ने शिरकत की। इसी के साथ गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर जेएलएन एजुकेशनल ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. आजम बैग ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। 
 
एग्जीबिशन में राजस्थान के विभिन्न शहर जैसे किशनगढ़, उदयपुर, नाथद्वारा से कलाकारों ने ट्रेडिशन आर्ट्स फॉम्स शोकेस किए। जिनमें मिनिएचर आर्ट, फोक आर्ट, बेंजोर आर्ट, पिछवाई आर्ट, कलमकारी आर्ट आदि से राजस्थान के लोक कला को जीवंत किया। आईसीए गैलरी और दर्शनम आर्ट्स के डायरेक्टर अभिनव बंसल ने बताया कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें रंगों की महत्वता रही है। इसी को देखते हुए हमने खास होली पर इस एग्जीबिशन का आयोजन किया।
 
पुराने समय में की जाने वाली इन सभी कारिगिरियों को देखे तो लगता है जैसे चित्रकारों ने कैनवास पर रंगों के मेल से एक त्यौहार रचा हो। इससे बेहतर इस पवन अवसर होली पर और कोई उत्सव नहीं हो सकता।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »