27 Apr 2024, 02:24:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ATM से अब नहीं निकलेगा 2000 रुपए का नोट...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 8 2019 4:33AM | Updated Date: Oct 8 2019 4:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई।  नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद 2000 रुपए के नोट का प्रचलन शुरू हुआ था। इतने बड़े नोट का फुटकर मिलना भी मुश्किल हो रहा था। अब इस नोट को बैंक धीरे-धीरे ATM से हटा रहे हैं। त्योहारों के सीजन में 2000 रुपए के नोट को लेकर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक ATM से 2000 रुपए के नोटों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।
 
वहीं ये भी कहा जा रहा है कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI से इसकी शुरुआत हो गई है। वायरल खबरों में दावा किया जा रहा है कि, छोटे शहरों और कस्बों में मौजूद SBI के ATM में से RBI के निर्देश पर 2000 रुपए के नोट रखने के स्लॉट हटाए जा रहे हैं। बैंक इस स्लॉट की जगह 100 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए के स्लॉट बढ़ा रहे हैं। अब इस नोट को बैंक धीरे-धीरे ATM से हटा रहे हैं। बैंकों ने इसकी शुरुआत कर दी है, जिसके बाद एटीएम में 2000 रुपए के नोट कम कर दिए गए हैं।
 
एसबीआई ने छोटे शहरों में अपने एटीएम में 2000 रुपए के नोट के स्लॉट हटाना शुरू कर दिया है। फिलहाल SBI ने उत्तर प्रदेश के कानपुर एरिया में एटीएम में 2000 रुपए के नोटों की संख्या घटाना शुरू कर दिया है। बैंक 2000 रुपए के नोट स्लॉट को हटा रहे हैं ताकि दूसरी नोटों को जगह दी जा सके। बैंकों ने एटीएम में 2000 रुपए के नोट के मुकाबले 100 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए के स्लॉट बढ़ा दिए हैं। आरबीआई के निर्देश पर बैंकों ने चरणबद्ध तरीके से एटीएम से 2000 रुपए के नोट हटाना शुरू कर दिया है।
 
ATM से हटने के बाद आपको 2000 रुपए के नोट बैंकों से मिलेंगे। ATM से 2000 रुपए के नोटों की संख्या धीरे-धीरे कम होने पर लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। एक बैंकों ने एक साथ हटाया तो अफवाह फैलने का डर होगा। लोगों को कही ये न लगे कि 2000 रुपए का नोट फिर से बंद हो रहा है। इसलिए बैंकों ने चरणबंद्ध तरीका अपनाया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »