26 Apr 2024, 22:07:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

शपथ लेने के बाद रात में ही मोदी मिलेंगे किर्गीज के राष्ट्रपति से

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 30 2019 3:47PM | Updated Date: May 30 2019 3:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति भवन में आज शाम शपथग्रहण करने के बाद रात में ही शंघाई सहयोग संगठन के अध्यक्ष किर्गीज गणराज्य के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे जबकि अन्य मेहमानों से कल पूर्वाह्न उनकी द्विपक्षीय शिष्टाचार भेंट होगी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह के आरंभ होने के दस मिनट पहले करीब छह बजकर 50 मिनट पर विदेशी मेहमान राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचेंगे। शाम सात बजे शपथग्रहण समारोह आरंभ होगा। रात नौ बजे सभी विदेशी राजनेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आयोजित स्वागत भोज में शामिल होंगे। इसके तुरंत बाद रात करीब सवा दस बजे राष्ट्रपति भवन में ही श्री मोदी की किर्गीज गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होगी।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे हैदराबाद हाउस में मोदी सबसे पहले बंगलादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद से मिलेंगे। उसके बाद वह क्रमश: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोते शेरिंग से भेंट करेंगे। प्रधानमंत्री म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिन्त से भी मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार मोदी की ये मुलाकातें मुख्य रूप से शिष्टाचार आधारित होंगी और इनका कोई विशेष राजनयिक कामकाजी एजेंडा नहीं होगा। मोदी ने बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती एवं समीपवर्ती देशों के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग संगठन बिम्सटेक के सदस्य देशों बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड के अलावा किर्गीज गणराज्य और मॉरीशस के नेताओं को समारोह में आमंत्रित किया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »