27 Apr 2024, 15:59:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Maharashtra

अभय भुतडा को साइरस पूनावाला समूह में रणनीतिक और अहम भूमिका के लिए ग्रुप लेवल में तरक्की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 19 2024 11:40PM | Updated Date: Mar 19 2024 11:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अदार पूनावाला ने कहा, “अभय भुतडा ने मई 2021 में अधिग्रहण के बाद से पूरी कंपनी को सफलता के साथ बदलने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने 3 साल से भी कम वक्त में अपनी बेहतरीन और असाधारण कोशिशों से पूनावाला फ़िनकॉर्प को मज़बूत किया है और कंपनी को अपनी मौजूदा असाधारण स्थिति में तेज़ी-से आगे बढ़ाया है। अपने नेतृत्व, कौशल को लागू करने की कला और बिज़नेस कौशल के बल पर अभय भुतडा ग्रुप लेवल तक पहुँचे हैं और अब वे अपनी रणनीति, इंवेस्टमेंट और फ़ाइनैंस के प्रबंधन के लिए साइरस पूनावाला समूह में रणनीतिक और अहम भूमिका निभाएँगे। वे पूनावाला फ़िनकॉर्प लिमिटेड के बोर्ड में नॉन-एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में अपनी भूमिका निभाना जारी रखेंगे।”
 
अभय भुतडा के डायनैमिक नेतृत्व में, पूनावाला फ़िनकॉर्प ने विकास, मज़बूत ऐसेट की गुणवत्ता, क्रिसिल AAA रेटिंग, बेहतर लाभप्रदता और 21,000 करोड़ रुपए से ज़्यादा के एयूएम तक पहुँचने वाले उत्पादों के विविध पोर्टफ़ोलियो के मामले में पिछले 3 वर्षों में एक ज़बरदस्त सफ़र तय किया है।
 
जैसा कि हम नए बिज़नेस वर्टिकल और विकास के अगले स्तर को विकसित करना जारी रखते हैं, यह शेयर करते हुए हमें खुशी हो रही है कि अरविंद कपिल उनके साथ एमडी और सीईओ के रूप में जुड़ेंगे। कपिल एचडीएफ़सी बैंक में 7 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा के हिसाब-किताब का प्रबंधन करते हैं। कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फ़ाइलिंग में कहा, “हॉर्वर्ड बिज़नेस स्कूल के पूर्व छात्र और मैनेजमेंट और इंजीनियर में पोस्ट-ग्रैज्यूएट कपिल 25 से ज़्यादा वर्षों से एचडीएफ़सी बैंक की विकास यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं।”

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »