27 Apr 2024, 00:47:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

एमपी : वॉर्ड ब्वॉय ने कपड़ों के ऊपर से ही कर दी घायल मरीज की ड्रेसिंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 18 2019 6:36PM | Updated Date: Jan 18 2019 6:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में एक घायल युवक के घुटनों की ड्रेंसिंग कपड़ों के ऊपर ही से कर दिए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की कमी के चलते वॉर्ड ब्वॉय ने ही घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया था। मामला सामने आने पर वॉर्ड ब्वॉय को वहां से हटा दिया गया है।
 
सेंधवा विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी पंडित ने बताया कि कल ग्राम दीवानिया के शोभाराम को दुपहिया वाहन से दुर्घटना हो जाने के चलते सेंधवा शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया था। शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉ विजेंद्र कालेन ने चिकित्सकीय परामर्श  देकर शोभाराम की ड्रेसिंग करने को कहा था।
 
डॉ पंडित ने बताया कि ड्रेसर की अनुपलब्धता के चलते वॉर्ड ब्वॉय ने शोभाराम के घुटनों पर लगी चोट की जींस के ऊपर ही ड्रेसिंग कर दी। घटना के संज्ञान में आने पर शोभाराम की जींस काटी गई और घुटनों की व्यवस्थित ड्रेसिंग की गई। लापरवाही के आरोपों पर श्री पंडित ने कहा कि 100 बिस्तर वाले शासकीय सिविल अस्पताल में स्वीकृत चार ड्रेसर के पदों के विरुद्ध एक ही ड्रेसर कार्यरत है जिससे 24 घंटे काम नहीं लिया जा सकता। ऐसे में मजबूरीवश वॉर्ड ब्वॉय को भी ड्रेसिंग करनी पड़ती है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »