27 Apr 2024, 06:04:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Delhi

आप विधायक अमाननतुल्ला खान पर एक और मामला दर्ज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 26 2016 8:38PM | Updated Date: Oct 26 2016 8:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी विधायक अमाननतुल्ला खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस ने अब उनके खिलाफ मारपीट करने व पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। विधायक के खिलाफ यह शिकायत करीब दस दिन पहले आई थी। इसके लिए पहले उनके खिलाफ एक महिला से बदसलूकी व कार से कुचलने के आरोप तो दूसरा साले की पत्नी के साथ बदसलूकी करने के आरोपों में और अब तीसरा मामला सैय्यद तासीर अहमद नामक शख्स की शिकायत पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ शाहीनबाग इलाके में रहता है। तासीर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 16 अक्तूबर की रात को इशा की नमाज के बाद वह अपने दोस्त असलम के साथ शाहीनबाग इलाके में स्थित ई-ब्लॉक में ख्रड़े थे। आरोप है कि रात करीब साढ़े नौ बजे कई कारें और बाइक आकर उनके पास रुकीं। कार और बाइकों पर सवार लोगों ने आकर उनको धमकाना शुरू कर दिया। सभी पिस्तौल, हॉकी, डंडे और बेसबॉल के बैट से लेस थे।
 
तासीर का आरोप है कि भीड़ को खुद विधायक अमानतुल्ला खान लीड कर रहे थे। उनके हाथ में भी पिस्तौल थी। वहां पहुंचते ही उन्होंने तासीर व असलम को खत्म करने के लिए कहा। उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में तासीर की नाक पर गंभीर चोट लगी। पिटाई लगाने के बाद सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।
 
पीड़ित ने वहीं से पीसीआर कॉल की थी। फिर 17अक्तूबर को लिखित में जामिया नगर थाने में मामले की शिकायत दी थी। पुलिस ने इस मामले में ही अमानतुल्लाह व उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »