26 Apr 2024, 14:20:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया - बेयरस्टो ने ठोका तूफानी शतक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2019 12:24PM | Updated Date: May 16 2019 12:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ब्रिस्टल। इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 2-0 की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इमाम उल हक की 151 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 358-9 का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड टीम ने जॉनी बेयरस्टो के तूफानी शतक की बदौलत इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 44.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। जॉनी बेयरस्टो को 128 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
 
इयोन मॉर्गन अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे (198) खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पॉल कॉलिंगवुड (197) को पीछे थोड़ा। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और गेंदबाजों ने इस फैसले को काफी हद तक सही भी साबित किया। इंग्लैंड के 100 रन के अंदर ही फखर जमान (7), बाबर आजम (15) और हैरिस सोहेल (41) के विकेट गंवा दिए थे। यहां से इमाम उल हक ने कप्तान सरफराज अहमद (27) के साथ मिलकर 67 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संभाला। 162 के स्कोर सरफराज का विकेट गिरा और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा जाएगी। 
 
हालांकि इमाम और आसिफ अली ने तेजी से 125 रनों की साझेदारी की। इस बीच इमाम उल हक ने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया, तो आसिफ अली ने भी अर्धशतक पूरा किया और वो 287 के स्कोर पर (43 गेंदों पर 52 रन ) आउट हुए।  इमाम उल हक ने एक छोर संभाले रखा और ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 151 रन बनाकर 46वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना किया, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था। अंत में इमाद वसीम (22), हसन अली (18*) और फहीम अशरफ (13) के छोटी लेकिन अहम पारियों की बदौलत स्कोर 358 तक लेकर गए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 
 
359 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को उनके सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय औऱ जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए मात्र 17.3 ओवरों में 159 रन बनाए और इस स्कोर पर टीम को रॉय के रूप में पहला झटका लगा, जो 76 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि बेयरस्टो ने एक छोर संभालते हुए तूफानी पारी जारी रखी, उन्होंने 95 गेंदों में 5 छक्के और 15 चौकों की मदद से 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 
 
बेयरस्टो 234 के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। जो रूट (43), बेन स्टोक्स (37) ने अहम पारियां खेलते हुए टीम को लक्ष्य के काफी करीब लेकर गए। अंत में मोइन अली (36 गेंदों में 46) और कप्तान इयोन मॉर्गन (12 गेंदों में 17) ने नाबाद रहते हुए टीम को 5.1 ओवर रहते जीत दिलाई। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »