27 Apr 2024, 00:23:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

दीपिका ने डिप्रेशन से लड़ने के लिए दर्शकों को किया जागरुक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 11 2018 10:29AM | Updated Date: Sep 11 2018 10:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खबर है कि पद्मावत एक्ट्रेस जल्द भी बॉलीवुड के खिलजी के साथ शादी करने जा रही हैं। इन स्टार्स की ड्रीम वेडिंग सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली है। इसी के अनुसार सारी तैयारी भी की जा रही है। दोनों स्टार्स के वेडिंग डेस्टिनेशन, गेस्ट लिस्ट भी सामने आ चुकी हैं।
 
करियर की ऊंचाई पर होने के बावजूद दीपिका 2013 में डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। इस मामले में दीपिका खुलकर बात करती रही हैं। फिक्की लेडिज आॅर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित ‘फाइंडिंग ब्यूटी इन इम्परफेक्शन’ विषय पर आधारित इवेंट में एक बार फिर दीपिका ने अपने डिप्रेशन के दिनों को याद किया। 
 
दीपिका ने कहा कि डिप्रेशन को दूसरों से शेयर करना मेरे लिए बहुत जरूरी था। इसने मेरी जिंदगी बदल दी। दीपिका कहती हैं, 'एक दिन अचानक सुबह उठकर मैंने भीतर से खालीपन महसूस किया। मैं सेट पर काम करती और फिर अपने कमरे में आकर रोती। मुझे निजी जीवन या करियर में कोई परेशानी नहीं थी। फिर भी कुछ था, जो मुझे भीतर से आघात पहुंचा रहा था। मैं बहुत ज्यादा जागरूक नहीं थी।
 
मैं किस दौर से गुजर रही है।'  दीपिका ने कहा- मेरी मां ने सबसे पहले मेरे दर्द को समझा और जाना कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं। मेरी मां मैं मुझे काउंसलर के पास लेकर गई। वो समझ गई थी कि मुझे इलाज की जरूरत है। हालांकि आज भी मैं डिप्रेशन में जाने से डरती हूं। इवेंट में दीपिका ने डिप्रेशन से लड़ने के लिए दर्शकों को जागरुक किया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »