19 Mar 2024, 16:54:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

10 रंगों में लॉन्‍च हुई Hyundai Venue - जानें कीमत और ये फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2019 2:37PM | Updated Date: May 21 2019 2:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को भारत में अपनी पहली कनेक्टेड कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को लॉन्‍च कर दी। नई Venue का सीधा मुकाबला  फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन समेत मारुति सुजुकी ब्रेजा विटारा से भी माना जा रहा है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Venue के रूप में हुंडई की यह पहली गाड़ी होगी।
 
लांच से पहले नई Venue की कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं और अब इसका ब्रोशर भी हुआ लीक हो चुका है,  लीक हुए ब्रोशर के अनुसार यह 10 कलर ऑप्शन में आयगी। इसमें Deep forest, Lava Orange और Denim Blue नए कलर्स होंगे। वहीं इसकी कीमतों की बात करें, तो इसकी कीमत 6.5 लाख से शुरू होंगी, और टॉप वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.10 लाख रुपये होगी। 
 
1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल (5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन) -
E-  6.50 लाख रुपये
S - 7.20 लाख रुपये
 
1.0 टर्बो पेट्रोल (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन)
S- 8.21 लाख रुपये
SX - 9.54 लाख रुपये
SX (O)- 10.60 लाख रुपये
1.0 टर्बो पेट्रोल (7 स्पीड डीसीटी)
S- 9.35 लाख रुपये
SX (O)- 11.10 लाख रुपये
 
1.4 U2 डीजल (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन)
E - 7.75 लाख रुपये
S - 8.45 लाख रुपये
SX - 9.78 लाख रुपये
SX(O) - 10.84 लाख रुपये
 
Venue की कीमतें लीक हो चुकी हैं, जिसके अनुसार यह कार 3 मॉडल्स में आयेगी। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Venue के सबसे महंगे वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.65 लाख से शुरू होगी। इस वेरियंट में 1.0 लीटर का GDI टर्बो SX+ पेट्रोल इंजन और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं वेन्यू के टॉप डीजल वेरियंट, जिसमें 1.4 लीटर SX (O)  की कीमत 10.42 लाख रुपये होगी, यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। जबकि 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं डीजल इंजन 90 पीएस की पावर और 224 एनएम का टॉर्क देगा। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर SX (O) की एक्स-शोरूम कीमत 10.09 लाख रुपये होगी। वहीं वेन्यू में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देगा और यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।
 
हुंडई Venue इस सेगमेंट में पहली कनेक्टेड कार होगी, जिसमें इंडिया स्पेसिफिक 10 फीचर दिए गए हैं। जिसमें कंपनी की Blue Link टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। इसमें 33 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। इसके 10 फीचर्स खासतौर पर भारतीय बाजार के हिसाब से शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं इस कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी में AI आधारित वॉयस कमांड, लोकेशन ट्रैक सर्विस, इंजन, सेफ्टी, और कई तमाम फीचर्स इसमें मिलेंगे। नई Venue अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से आकर्षक नजर आ आती है।  

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »