26 Apr 2024, 10:21:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मारुति सुजुकी को बड़ा झटका, उत्पादन नौ फीसदी घटा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 9 2019 2:22PM | Updated Date: May 9 2019 2:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का उत्पादन अप्रैल 2019 में 9.6 प्रतिशत घटकर 1,47,669 इकाई रह गया। कंपनी द्वारा आज जारी बयान के मुताबिक गत वर्ष अप्रैल में उसके कुल 1,63,368 वाहन निर्मित किये थे। सबसे अधिक कमी कंपनी के मिनी वाहनों ऑल्टो और पुराने वैगन-आर में 37.1 प्रतिशत की रही। इस अवधि में कंपनी ने इस श्रेणी में 22,773 वाहनों का उत्पादन किया जबकि गत वर्ष के समान माह में यह आँकड़ा 36,185 इकाई रहा था।
 
ईको और ओमनी वैनों का उत्पादन 25.8 प्रतिशत घटकर 14,407 से 10,688 इकाई, मिड साइज के सियाज का उत्पादन 25.7 प्रतिशत घटकर 4,462 इकाई से 3,314 इकाई, यात्री कारों का 11.9 प्रतिशत घटकर 1,24,356 इकाई से 1,09,498 इकाई और कॉॅम्पैक्ट श्रेणी के नये वैगन-आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बैलेनो, ओईएम मॉडल तथा डिजायर का उत्पादन 0.4 प्रतिशत घटकर 83,709 इकाई की तुलना में 83,411 इकाई रह गया। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपरकैरी के उत्पादन में 48.5 प्रतिशत की तेजी रही। इसका उत्पादन 1,998 इकाई से बढ़कर 2,967 इकाई हो गया और जिप्सी, वितारा ब्रेजा, एर्टिगा और एस क्रॉस जैसे यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन 8.4 प्रतिशत बढ़कर 22,607 से 24,516 इकाई हो गया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »