26 Apr 2024, 07:03:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

सच्चा प्यार पाने के अचूक उपाय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 6 2019 1:35AM | Updated Date: Jul 6 2019 1:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आज हर कोई सच्चे प्यार को पाने के लिए परेशान है सच्चा प्यार पाना हर किसी के किस्मत में नहीं होता लेकिन सच्चा प्यार पाने  के लिए आप ज्योतिषीय के कुछ उपाय कर पा सकते हैं सच्चा प्यार ।

सच्चा प्यार पाने का तरीका: ज्योतिषीय उपाय कुंडली में स्थित शुक्र ग्रह को मज़बूत करें। कुंडली में पंचम भाव एवं इसके स्वामी को अधिक बलवान बनाने के उपाय करें। सप्तम भाव और सप्तमेश में स्थित ग्रह की शांति अवश्य कराएँ। प्रेमी एक-दूसरे को काले रंग की वस्तु दान न करें। लाल, गुलाबी और पीले रंग की वस्तुएं गिफ़्ट में दें। कन्या अपने हाथों में हरी चूड़ियाँ और गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करें। प्रेमी युगल शुक्रवार एवं पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलने का प्रयास करें। जन्म कुंडली में कालसर्प दोष की शांति के लिए उपाय करें। जन्मपत्री में मंगल दोष की मुक्ति के उपाय करें।
 
मोहिनी सिघ्‍दी 
सहदेई की जड़ को कमर में बांधकर प्रेम की चाहत रखने वाली लड़की के पास जाने से उसका सम्मोहन बढ़ जाता है और वह वश में आ जाती है। इस तरह से प्यार के पनपने की शुरूआत हो जाती है।
 
सफेद अपराजिता की जड़ को गोरोचन के साथ पीसे हुए पदार्थ को तिलके रूप में लगाकर प्यार के लिए पसंदीदा लड़की के पास जाने से उसके दिल में प्यार उमड़ पड़ता है और वह मन-मस्तिष्क से वशीभूत हो जाती है।
 
सफेद आक की जड़ को लाल धागे के साथ कमर में बांधकर प्रिय के पास जाने से उसके प्रेम में मधुरता आ जाती है।
 
प्यार करने वाले को चाहिए कि वे धतूरे के बीज को नारियल में कपूर के साथ मिलाकर पीस लें। इसका नियमित तिलक लगाएं। इसके प्रभाव से प्रेमिका के प्यार में जारा भी कमी नहीं आती है और उसके मन में कभी भी छोड़कर दूसरे के पास जाने के बारे में विचार तक नहीं आते है।
 
प्रेमियों को आपसी प्रेम बनाए रखने के लिए चाहिए कि वे शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलें। यह दिन प्रेम की प्रबलता बढ़ाने वाला होता है तथा इस दिन मिलने से प्रेमियों के बीच प्रेम में कमी नहीं आती है। इसके साथ ही यदि चाहते हैं कि प्रेम-प्रसंग में किसी तरह की बाधा नहीं आए, और न ही विवाद उभरने पाए तो उन्हें अमावस्या या शनिवार के दिन मिलने से बचना चाहिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »