15 Jan 2025, 13:38:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

रूस में 22 लोगों के साथ उड़ान के बाद एमआई-8टी हेलीकॉप्टर लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 31 2024 4:27PM | Updated Date: Aug 31 2024 4:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रूस में उड़ान के दौरान एक हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर शनिवार को सुदूर पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में उड़ान के दौरान लापता हो गया। इस हेलीकॉप्टर पर चालक दल के तीन सदस्यों समेत कुल 22 लोग सवार थे। टीएएसएस के अनुसार, जब ये हेलीकॉप्टर लापता हुआ तब ये वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के पास उड़ान भर रहा था, हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए एक अन्य विमान को भेजा गया है।

ये हेलीकॉप्टर वाइटाज़-एयरो एयरलाइन का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, Mi-8T हेलीकॉप्टर ने वाच्काज़ेट्स ज्वालामुखी से करीब 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका गांव के लिए उड़ान भरी थी। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, मास्को के समय के मुताबिक, 07:15 बजे हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया। एमआई-8टी हेलीकॉप्टर के लापता होने के बाद बचाव दल के साथ रूसी आपातकालीनी मंत्रालय ने एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा है।

इस बीच एक जांच समिति ने यातायात सुरक्षा नियमों और हवाई परिवहन के संचालन के उल्लंघन के संबंध में घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जहां हेलीकॉप्टर लापता हुआ है वहा बूंदाबांदी हो रही थी और कोहरा भी छाया हुआ था। बता दें कि इस साल जनवरी में उत्तरी अफगानिस्तान में मॉस्को जा रहा एक रूसी चार्टर विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में चार लोगों की जान बच गई थी।  तब रूसी विमानन अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि विमान, एक चार्टर्ड एम्बुलेंस थाईलैंड के उटापाओ हवाई अड्डे से आया था। इस विमान ने रूस के ज़ुकोवस्की इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में चालक दल के चार सदस्य और दो यात्री सवार थे। रूसी अधिकारियों ने कहा कि विमान, एक फ्रांसीसी निर्मित डेसॉल्ट फाल्कोंग 10 जेट, एथलेटिक ग्रुप एलएलसी और एक निजी व्यक्ति के सह-स्वामित्व में था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »