फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की एक इंटिमेट तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में 46 साल के मैक्रों Paris Olympics 2024 के उद्घाटन समारोह के दौरान अपनी खेल मंत्री 46 साल की एमेली औडिया-कैस्टेरा (Amélie Oudéa-Castéra) को किस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की इस इंटिमेट तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि, खेल मंत्री एमेली का एक हाथ मैक्रों की गर्दन पर है, जबकि दूसरे हाथ से उनकी बांह पकड़कर उन्हें चूम रही हैं। इस तस्वीर में फ्रांस के प्रधान मंत्री गेब्रियल अटाल (Gabriel Attal) को भी नजर आ रहे हैं, जो इस मंजर से अपनी नजरें फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि, इमैनुएल मैक्रों और एमेली औडिया-कैस्टेरा की इंटिमेट किस की ये तस्वीर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है। इस तस्वीर को अबतक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। बड़ी संख्या में यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे कमेंट।।।
हालांकि अभिवादन के तौर पर किस करना फ्रांस एक बहुत ही सामान्य चीज है, मगर ये तस्वीर वहां भी खूब खबरों में है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस हरकत को अशोभनीय करार दिया है।
ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, मैं अपने प्रमिका को इस तरह किस करता हैं। ये तस्वीर शर्मिंदा करने वाली है।
दूसरे यूजर ने लिखा कि, मुझे यह तस्वीर अशोभनीय लगती है, यह एक राष्ट्रपति और मंत्री के लायक नहीं है।
वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा कि, एमेली औडिया-कैस्टेरा मैक्रॉन को लालच से चूम रही हैं। कम से कम वह जो अपने बॉस से प्यार करती है, यह देखकर अच्छा लगा।