मिल्वौकी। पेंसिल्वेनिया में हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पहला इंटरव्यू दिया। ट्रंप ने कहा कि मुझे तो मर जाना चाहिए था। यह हमला एक अवास्तविक अनुभव था। 78 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मुझे तो भगवान ने बचा लिया है। ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में कहा कि गोली लगने के बाद भी मैं बोलना चाहता था। मगर सीक्रेट सर्विस ने तुरंत अस्पताल जाने पर जोर दिया।
गोली लगने के बाद ट्रंप ने खड़े होकर फाइट करने की बात की थी। ट्रंप की यह तस्वीर पूरी दुनिया में छाई है। ट्रंप के जज्बे को देख दुनिया इसे ऐतिहासिक तस्वीर बता रही है। अब ट्रंप ने भी इस फोटो पर प्रतिक्रिया दी। ट्रंप ने कहा कि बहुत से लोग कहते हैं कि यह अब तक देखी गई सबसे आइकॉनिक तस्वीर है। आम तौर पर एक आइकॉनिक तस्वीर पाने के लिए आपको मरना पड़ता है। मगर मैं बच गया। ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडन के फोन कॉल की सराहना भी की।
सोमवार से रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन शुरू हो रहा है। कन्वेंशन में हिस्सा लेने मिल्वौकी जाते वक्त ट्रंप ने न्यूयॉर्क पोस्ट से बात की। बातचीत में ट्रंप ने हमले को याद किया और कहा कि, "मुझे यहां नहीं होना चाहिए था, मुझे तो मर जाना चाहिए था। बता दें कि कन्वेंशन में ट्रंप को पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया जाएगा।डोनाल्ड ट्रंप को भी यह विश्वास नहीं हो रहा है कि वे कैसे बच गए हैं। उन्होंने कहा कि, "सबसे अविश्वसनीय बात यह थी कि मैंने सही समय और सही मात्रा में अपना सिर घुमाया। नहीं तो गोली आसानी से जान ले सकती थी। ट्रंप ने अपने कान में सफेद पट्टी बांध रखी है। अस्पताल के डॉक्टरों ने भी इसे चमत्कार बताया। ट्रंप ने कहा कि भाग्य और भगवान की कृपा से मैं यहां हूं।