15 Jan 2025, 19:15:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सुनीता विलियम्स13 दिन से स्पेस में फंसी, बार-बार क्यों टल रही वापसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2024 8:52PM | Updated Date: Jun 25 2024 8:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर 5 जून को करीब एक सप्ताह के लिए अंतरिक्ष गई थीं. उन्हें 13 जून को अंतरिक्ष से लौटना था. लेकिन आज 25 जून हो चुकी है, सुनीता विलियम्स 13 दिन से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं, लेकिन वो अबतक उनकी वापसी नहीं हो सकी है. अब दोनों की वापसी को टालकर 26 जून किया गया. इससे पहले भी अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा उनकी वापसी को टाल चुकी है.
 
ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि स्टाइरलाइनर की वापसी की उड़ान क्यों बार-बार टालनी पड़ रही है, क्या उसमें कोई गड़बड़ी है. ये स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष से कब वापस लौटेगा. साथ ही सबसे बड़ा सवाल कि क्या सुनीता विलियम्स की जान खतरे में हैं. लोग जानना चाह रहे हैं कि सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर कब तक स्पेस से वापस आएंगे. पहले ही टेस्टिंग और तकनीकी मुद्दों के कारण देर हो चुकी है.
 
बोइंग का स्टारलाइनर कैप्सूल 5 जून को फ्लोरिडा के केप कैनवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से चालक दल के साथ अपनी पहली उड़ाने के लिए सफलतापूर्वक रवाना हुआ था. 25 घंटे की उड़ान के दौरान ही इंजीनियरों ने स्पेसशिप के थ्रस्टर सिस्टम में 5 अलग-अलग हीलियम लीक का पता लगाया था. इसके बाद स्पेसक्राफ्ट की वापसी को टालने का फैसला किया गया था. नासा ने कहा कि स्टारलाइनर में गड़बड़ी ठीक करने के लिए वापसी की उड़ान को स्थगित किया गया है. इस वजह से दोनों एस्ट्रोनॉट को ज्यादा वक्त तक स्पेस स्टेशन पर रहना पड़ेगा. बोइंग के स्टारलाइनर प्रोग्राम मैनेजर मार्क नैपी ने 18 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमें पता चला है कि हमारा हीलियम सिस्टम डिजाइन के अनुसार काम नहीं कर रहा है. हालांकि, ये प्रबंधन के योग्य है, लेकिन उस तरह से काम नहीं कर रहा है, जैसा हमने डिजाइन किया था. इसलिए हमें इसका पता लगाना होगा. फिलहाल NASA और बोइंग के इंजीनियर्स स्पेसक्राफ्ट के हार्डवेयर की जांच में लगे हैं. स्पेसक्राफ्ट में मिली गड़बड़ियों को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है. 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »