03 Jan 2025, 02:07:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

इजरायल और हमास के बीच आधी रात को खत्म हो जाएगा सीजफायर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 27 2023 8:03PM | Updated Date: Nov 27 2023 8:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तेल अवीव/गाजा। इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास 7 अक्टूबर से जंग  लड़ रहे हैं. इस बीच 24 नवंबर (शुक्रवार) को दोनों के बीच 4 दिनों के सीजफायर के लिए डील हुई. 4 दिनों के सीजफायर  में हमास ने 63 बंधकों को किया रिहा, वहीं, इजरायल ने भी 117 फिलिस्तीनी कैदी आजाद किए हैं.  हमास ने 27 नवंबर की सुबह 17 बंधकों को और छोड़ दिया. इसमें 4 साल की एक इजरायली-अमेरिकी लड़की भी शामिल है. 27 नवंबर की आधी रात (स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 7 बजे) को सीजफायर खत्म हो जाएगा. ऐसे में सवाल ये है कि सीजफायर खत्म होने के बाद आगे क्या होगा? क्या इजरायल फिर से गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर देगा? या हमास के साथ सीजफायर की अवधि बढ़ सकती है?
 
गाजा में 4 दिनों के सीजफायर का सोमवार को आखिरी दिन है. हमास ने अब तक 63 बंधकों को रिहा किया है, जिनमें एक अमेरिकी, 39 इजरायली और 17 थाई नागरिक शामिल हैं. इस बीच इजरायली सेना गाजा पट्टी में घात लगाए हुए हैं. सीजफायर शुरू होने से पहले ही इजरायल ने साफ कर दिया था कि सीजफायर खत्म होने के बाद वे अपना ऑपरेशन फिर से शुरू करेंगे. हालांकि, हमास ने सीजफायर के एक्सटेंशन की इच्छा जताई है. इजरायल ने भी कहा है कि उसे हमास की तरफ से सीजफायर बढ़ाने का ऑफर मिला है.
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »