15 Jan 2025, 16:06:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बांदा में बहू ने सास को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, पहले हंसिया से किया हमला, फिर दे मारा सिलबट्टा...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2024 3:46PM | Updated Date: Sep 27 2024 3:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक बहू ने अपनी सास की सिलबट्टे और हंसिया से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बहू और सास के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घरेलू कलह के बीच बीते दिन बहू ने सिलबट्टे और धारदार हथियार (हंसिया) से हमला कर सास की जान ले ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही बहू को गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया जा रहा है कि बहू के चाल-चलन को लेकर सास अक्सर डांट-फटकार लगाती रहती थी। इसी से गुस्साई बहू ने मौका पाकर सास को मौत के घाट उतार दिया। बहू ने सास पर पहले हंसिया से ताबड़तोड़ वार किए, फिर इसके बाद सिलबट्टे से कूचकर हत्या करके इलाके में सनसनी फैला दी। पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव का है, जहां की रहने वाली गोमती (45) का शव घर में खून से लथपथ मिला। परिजनों ने बताया कि सिर और गले में गंभीर चोट के निशान थे। घटना के वक्त घर में सिर्फ सास और बहू ही थी, ससुर निमंत्रण गए थे। 

परिजनों ने आगे बताया कि दोनों (सास-बहू) के बीच अक्सर वाद विवाद होता रहता था। सास अपनी बहू को चाल-चलन सही रखने को कहती थी, जबकि बहू उसकी बातों को अनसुना कर देती थी। फिलहाल, पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपी बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामले में ASP (बांदा) शिवराज ने बताया कि बदौसा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी सास के ऊपर सिलबट्टे और हंसिया से हमला किया, जिससे सास की मौत हो गई। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी बहू को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। वहीं, पुलिस के प्रेस नोट के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार बहू ने बताया कि आये दिन सास झगड़ा करती थी, जिससे वह उससे नाराज रहती थी। पति और ससुर के न होने पर उसने मौका पाकर पहले सास को हंसिया मारा, फिर सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »