नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय पर आज एक व्यक्ति अपनी शिकायत के निपटारे के लिए जनसुनवायी में शरीर के बल पर चलता हुआ पहुंचा। इस अजीबोगरीब मामले का वीडियो वायरल हुआ है। व्यक्ति की पहचान मुकेश प्रजापति के रूप में हुयी है। वह प्रशासन की ओर से जनसुनवायी के लिए निर्धारित आज के दिन शिकायतों का पुलिंदा अपने शरीर पर बांधकर सड़क पर घसीटता हुआ पहुंचा। बताया गया है कि मुकेश ने एक ग्राम पंचायत से जुड़े कथित भ्रष्टाचार का मामला उठाने के लिए यह किया।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर इस घटना से संबंधित वीडियो पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा गया है कि नीमच में जनसुनवायी में पहुंचने वाला व्यक्ति अपने साथ शिकायतों और सबूतों के कागजों के ढेर को घसीटता हुआ राज्य सरकार की लाचारी दर्शा रहा है। प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि यह व्यक्ति न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर कार्यालय पहुंचा।