19 Sep 2024, 07:04:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

ग्वालियर: ICU में AC का पाइप फटने से लगी आग, मची खलबली, वेंटिलेटर सपोर्ट हटने से 2 मरीजों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 3 2024 3:34PM | Updated Date: Sep 3 2024 3:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जेएएच के ट्रामा सेंटर आइसीयू में मंगलवार की सुबह सात बजे सीलिंग एसी फटने से आग लग गई। आइसीयू में धुआं भर जाने से मची अफरा-तफरी के बीच स्वजन आग पर काबू पाने के साथ मरीजों को बचाने में जुट गए। इसी उठापटक में वेंटिलेटर सपोर्ट हट जाने से दो मरीजों की मौत हो गई। अन्य नौ मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के वक्त आइसीयू में दस मरीज भर्ती थे। सभी को वेंटिलेटर सपोर्ट पर लिया गया था। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

हादसे के दौरान जान गंवाने वाले शिवपुरी के कांग्रेस नेता आजाद खान (55) को तीन दिन पहले ही ट्रामा सेंटर के आइसीयू में भर्ती कराया गया था। उनको गंभीर हालत में शिवपुरी मेडिकल कालेज से रैफर किया गया था। इसके साथ ही एक महिला रजनी की भी वार्ड बदलने के दौरान वेंटीलेटर सपोर्ट हटने से मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर गजराराजा मेडिकल कालेज के डीन डा. आरकेएस धाकड़, अस्पताल अधीक्षक डा. सुधीर सक्सेना मौके पर पहुंचे। आइसीयू में भर्ती मरीजों को न्यूरासर्जरी के हेड इंजुरी वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। सूचना मिलने पर संभागीय कमिश्नर मनोज खत्री, कलेक्टर रुचिका चौहान भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। इस दौरान संभागीय कमिश्नर खत्री ने सुरक्षा आडिट के साथ इलेक्ट्रिक आडिट कराने के निर्देश दिए।

एसी में आग लगने पर आइसीयू में धुंआ भर रहा था। सभी लोग अपने-अपने मरीजों को बाहर निकालने में जुटे थे। हम भी अपने पिता को बाहर निकाल रहे थे इसी दौरान उनका वेंटिलेटर सपोर्ट हट गया। हमने डाक्टरों को बुलाया किसी ने नहीं सुनी इसके बाद हमने खुद ही वेंटिलेटर लगाया। इसके बाद डाक्टर आए और बताया कि इनकी दिल की धड़कन बंद हो गई हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »