बाड़मेर। बाड़मेर में सीमा पार से भारत में घुसे पाकिस्तानी नागरिक ने सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ की जो वजह बताई, वो चौंकाने वाली है। पाक नागरिक ने बताया कि गर्लफ्रेंड के परिजन उसके पीछे दौड़े तो वह भागता हुआ भारतीय सीमा के अंदर घुस गया। पाक नागरिक ने बताया कि देर रात भागने के दौरान वह भटक गया था और भारतीय सीमा के 15 किलोमीटर अंदर की तरफ झड़पा गांव पहुंच गया। सुबह ग्रामीणों ने जब उसे देखा और पूछताछ की तो वह पाकिस्तान के थारपारकर जाने के लिए बस का पता ठिकाना पूछने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे बीएसएफ के हवाले कर दिया।
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में घुसे पाक नागरिक का नाम जगसी पुत्र परशुराम है। वह 24 अगस्त की रात पाक सीमा पर स्थित एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। प्रेमिका के घर वालों को जब इस बारे में पता चला तो वह वहां से भाग निकला।एसपी ने बताया कि संभवतः डर के कारण शख्स तारबंदी पार कर भारतीय सीमा के अंदर घुस गया। 24 अगस्त की रात करीब 2:48 बजे पाक नागरिक बीएसएफ के कैमरों में देखा गया है। एसपी के मुताबिक पाक नागरिक के कब्जे से 2 सिम लगा एक मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है।
पिछले 3 दिनों से आईबी, सीआईडीसीबी, बीएसएफ समेत कई सुरक्षा एजेंसियां पाक नागरिक से पूछताछ कर रही है। आखिर उसके भारत में प्रवेश का मंसूबा क्या था ? 21 वर्षीय पाक नागरिक जगसी पाकिस्तान के थारपारकर जिले के खारोड़ा का निवासी है। यह गांव भारत की सीमा से पाकिस्तान में 35 किलोमीटर दूर है।
भारत के नवातला बॉर्डर से महज 7 किलोमीटर दूर पाक नागरिक की 17 साल की प्रेमिका का गांव घोरामारी है। दोनों के बीच 2020 से लव अफेयर चल रहा है। 24 अगस्त की रात को जगसी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। वहां पहुंचकर उसने अपनी प्रेमिका को भागकर चलने की जिद की। लेकिन, प्रेमिका ने साफ इनकार कर दिया। इसी बीच प्रेमिका के परिजनों को इसकी भनक लग गई और पाक नागरिक जगसी वहां से भाग निकला।
पुलिस की पूछताछ में पाक नागरिक ने बताया कि प्रेमिका ने जब साथ भागने से इनकार किया तो उसका दिल टूट गया और उसने सुसाइड करने का फैसला कर लिया। प्रेमिका के घर से ही उसकी चुन्नी लेकर वहां से निकला और चुन्नी का फंदा बनाकर किसी पेड़ पर फंदे से लटकने की कोशिश भी की। लेकिन, पेड़ की डाली टूटने से वह बच गया। प्रेमिका के घर वाले पीछा करने लगे, तो वह भारत की तारबंदी के पास पहुंच गया।