लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी रहे अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक (प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल) मिला है। इसकी घोषणा आज की गई है। जानकारी के अनुसार, सीओ नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह की टीम को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, झांसी में 13 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ टीम के 6 सदस्यों को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला है। इसके साथ ही यूपी पुलिस के 17 जांबाज पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा।
प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल पाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट
जितेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर
राकेश कुमार सिंह चौहान- सब-इंस्पेक्टर
अनिल कुमार- हेड कांस्टेबल
हरिओम सिंह- कांस्टेबल
जितेंद्र प्रताप सिंह- सब-इंस्पेक्टर
विपिन कुमार- कांस्टेब
विमल कुमार सिंह- डीएसपी
नवेंदु कुमार- डीएसपी
ज्ञानेंद्र कुमार राय- इंस्पेक्टर
अनिल कुमार सिंह- इंस्पेक्टर
सुनील कुमार-हेड कांस्टेबल
सुशील कुमार-हेड कांस्टेबल
राजीव चौधरी- इंस्पेक्टर
जयवीर सिंह- सब-इंस्पेक्ट
रईस अहमद-हेड कांस्टेबल
अरुण कुमार- कांस्टेबल
अजय कुमार- कांस्टेबल
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर बुधवार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक/उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक विजेताओं की सूची जारी कर दी गई। बता दें कि हर साल राष्ट्रपति की तरफ से उल्लेखनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया जाता है। इसके लिए राज्य सरकारें राष्ट्रपति को सिफारिशें भेजती हैं।