रांची। आयकर विभाग ने बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में तैमारा गांव के समीप कोड़दा स्थित दशम फाल के पास 1400 एकड़ से अधिक भूमि को गुरुवार को अस्थाई रूप से जब्त की है। जमीन जब्त करने की यह कार्रवाई आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति इकाई ने की है। इससे संबंधित आदेश आयकर विभाग के पटना स्थित बिहार-झारखंड मुख्यालय ने जारी किया है।
यह जमीन कोसी कंसल्टेंट के नाम पर खरीदी गई थी। यह कंपनी झारखंड के व्यवसायी पवन बजाज की कंपनी शाकंबरी कंस्ट्रक्शन कंपनी की सहयोगी कंपनी बताई जा रही है। आयकर विभाग ने वर्ष 2021 में पवन बजाज के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला सामने आया था।
उसी छापेमारी में उक्त जमीन से संबंधित दस्तावेज मिले थे। हालांकि, जांच में इस जमीन का मालिकाना हक किसी दूसरे के नाम पर मिला। आयकर विभाग ने जब इस जमीन के कागजात की तह को खंगाला तो बेनामी संपत्ति से जुड़ा मामला सामने आया। इसके बाद ही इसकी अस्थाई रूप से जब्ती की गई है।
अस्थाई रूप से जब्ती का यह मामला नियमानुसार आयकर विभाग के सक्षम प्राधिकार के यहां सुनवाई के लिए जाएगा। सक्षम प्राधिकार की सहमति के बाद ही इसकी स्थाई रूप से जब्ती होगी। यह बिहार-झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती बताई जा रही है। इस जमीन की कीमत अरबाें में आंकी जा रही है।
आयकर विभाग ने कोसी कसल्टेंट के माध्यम से हुई जमीन व फ्लैट की खरीद-बिक्री की जानकारी जुटानी शुरू की थी, जिसके बाद उक्त जमीन की जानकारी मिली थी। उक्त जमीन गैरमजरूआ, रैयती व वन भूमि की है, जिसकी रजिस्ट्री गलत तरीके से हुई थी।