सतना/ सिंगरौली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चित्रकूट पहुंचे, जहां आभार सह-उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से पूर्व सीएम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपा। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने डॉ. मोहन यादव को विशाल राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर 250 रुपये का शगुन दिया। कहा कि 1250 रुपये के अतिरिक्त 250 रुपये दिए जाएंगे। लाड़ली बहनों को 450 रुपये का गैस सिलेंडर भी मिलेगा।
डॉ. मोहन यादव बोले-विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी, हमारी योजना चलती रहेगी। हम लोग देश को मां मानते हैं। मुझे 1 करोड़ 39 लाख बहनों का प्रेम मिला है। बहनों से कहा कि आप इन पैसों से राखी और मिठाई खरीदना। यह त्योहार हजारों वर्ष के त्याग का फल है। बहनें परिवार से कभी मुंह नहीं मोड़ती हैं।
वह 11 जिलों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री आभार उपहार कार्यक्रम एक से 17 अगस्त के बीच 11 जिले सिंगरौली (चितरंगी), सतना, दमोह (जबेरा), नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल (भैंसदेही), श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंंडौरी में आभार सह उपहार कार्यक्रम होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाभार्थी महिलाओं को आभार पत्र और उपहार का संदेश दिया। कहा-लाड़ली बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें रक्षाबंधन का शगुन 250 रुपये दिया, जो प्रतिमाह मिलने वाले 250 रुपये से अतिरिक्त दी जाएगी।
कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहनों के लिये झूले लगाए गए। कार्यक्रमों में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधा रोपा। पूर्व विधायक कल्पना वर्मा को किया गया हाउस अरेस्ट मुख्यमंत्री मोहन यादव के चित्रकूट प्रवास के दौरान झंडापुर आदिवासी परिवारों की समस्याओं को लेकर करना चाहती थीं, लेकिन मुलाकात के पहले ही पुलिस ने उन्हें घर में ही नजर बंदकर दिया