आणंद। अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर आणंद के पास ट्रक और लक्जरी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत पर मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए आणंद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह हादसा लग्जरी बस में पंचर होने की वजह से सुबह लगभग 4:30 बजे हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही बस पीछे से टक्कर लगने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पंचर होने के कारण हाईवे के किनारे खड़ी हुई थी। ड्राइवर, क्लीनर और यात्री बस के नीचे खड़े हुए थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी और यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम, आणंद फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस समेत आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।