जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीन आतंकी घटनाएं सामने आई हैं। इस दौरान एक जवान भी शहीद हुआ है और 9 लोगों की मौत हुई है। इस बीच आतंकी हमलों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है और उन्होंने एक बार फिर से पाकिस्तान से बातचीत करने का राग अलापा है। साथ ही साथ उन्होंने दावा किया है कि इस तरह की चीजों का तब तक हल नहीं निकलने वाला है जब तक बातचीत नहीं होगी। फारूक अब्दुल्ला ने आगामी अमरनाथ यात्रा को लेकर भी चिंता जताई है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारे पड़ोसी के साथ अभी भी समस्याएं हैं। सैन्य कार्रवाई से ये समस्याएं हल नहीं होंगी… जब तक हम अपने पड़ोसियों से बात नहीं करेंगे, हम इसे हल नहीं कर सकते। आतंकवादी सीमाओं के रास्ते आ रहे हैं और वे आते रहेंगे। कल जो भी सरकार होगी, उसे यही सब झेलना पड़ेगा… हमें इन परिस्थितियों से बाहर निकलने की जरूरत है। हमारे पास एक बड़ी यात्रा (अमरनाथ यात्रा) आने वाली है, उसमें कोई भी छोटी घटना होने पर देश के बाकी हिस्सों में इसका बुरा असर होगा। हम कश्मीरी इन चीजों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। हमने कभी इन चीजों का समर्थन नहीं किया है।’
दरअसल, बीती रात जम्मू के कठुआ में सुरक्षाबलों-आतंकियों में मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। वहीं, मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आतंकियों की फायरिंग में दो नागरिक भी घायल हुए, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
कठुआ में मारे गए आतंकी से हथियार बरामद किए गए हैं। आतंकी के पास से एके-47, जिंदा कारतूस, ग्रेनेड बरामद किए गए। आतंकी के बैग से एक लाख रुपए भी कैश मिला है। इसके अलावा आतंकियों ने DIG-SSP पर भी हमला कर दिया, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। आतंकियों ने पुलिस के काफिले पर फायरिंग की। उन्होंने 12 से ज्यादा राउंड फायर किए।
कठुआ में हमला होने के कुछ देर बाद डोडा में एक और आतंकी हमला हुआ। सुरक्षाबलों पर दहशतगर्दों फायरिंग कर दी। इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 6 जवान घायल हो गए। डोडा एनकाउंटर में उधमपुर के बसंतगढ़ में दिखे आतंकियों पर शक है। पिछले महीने उनकी तस्वीर जारी हुई थी। जम्मू के ADGP का दावा है कि सेना और पुलिस ने डोडा के चत्तरगला इलाके में आतंकवादियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी।
इससे पहले आतंकियों ने रविवार को रियासी में शिवखोड़ी से लौट रही बस पर हमला कर दिया था। उन्होंने कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें एक गोली बस के ड्राइवर को लगी थी, जिसकी वजह से बस सीधी खाई में जा गिरी और 9 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी। साथ ही साथ 40 यात्री घायल हुए थे। घायलों ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा था कि खाई में गिरने के बाद भी आतंकवादी फायरिंग करते रहे थे। इस बीच रियासी आतंकी हमले में शामिल आतंकी का स्केच जारी किया गया। आतंकियों के बारे में जानकारी देने वालों को 20 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। साथ ही साथ पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किए गए हैं।