20 May 2024, 04:58:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

खेलते खेलते गेंद समझकर बच्चे ने बम उठाया, हुआ विस्फोट; एक बच्चे की मौत समेत 2 घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 8 2024 5:52PM | Updated Date: May 8 2024 5:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल के हुगली में आज एक बम धमाका हुआ। इस धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई है। धमाका उस जगह हुआ जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं। दोनों घायलों को गंभीर हालत में इमामबाड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना पांडुआ के तिन्ना नेताजी पल्ली कॉलोनी में घटी है।

सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम राज विश्वास है। राज का घर पूर्वी बर्दवान में है। पांडुआ में उसके चाचा का घर है। गर्मी की छुट्टियों में वह अपने चाचा के घर आया था। सोमवार सुबह वह पड़ोस के दो अन्य दोस्तों के साथ सड़क पर क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान गेंद तालाब के किनारे गिर जाती है। तालाब के किनारे कूड़े के बीच एक बाल्टी रखी हुई थी। छोटे लड़कों ने गेंद उठाते समय अनजाने में ही अपना हाथ बाल्टी में डाल दिया।

बच्चे ने जैसे ही बाल्टी में हाथ डाला एक जोरदार आवाज से पूरा इलाका हिल गया। वहां एक जोरदार विस्फोट हुआ। बच्चा नीचे गिर गया। अपने दोस्त को उस हालत में देख बाकी दोनों भी आगे आ गए। विस्फोट के प्रभाव से वह दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। आनन-फानन में उन्हें बचाकर इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों का गंभीर हालत में वहां इलाज चल रहा है।

लोगों के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं है कि एक शांत इलाके में बम कहां से आ गया। आपको बता दें की बंगाल में कई विस्फोट हो चुके हैं। मुर्शिदाबाद में भी लगातार धमाकों की खबरें आ रही हैं। किशोर की मौत से पांडुआ के माहौल में गुस्सा स्वाभाविक है। राज्य के विभिन्न जिलों में केंद्रीय बल तैनात हैं। इस बीच प्रशासन इस बात को लेकर भी चिंतित है कि ऐसी घटनाओं को टाला जाए।

वहीं इस बम धमाके को लेकर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी पर हमला बोला है और कहा है कि यह धमाका सत्ताधारी पार्टी द्वारा डराने के लिए किया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह पांडुआ में वरिष्ठ टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के कार्यक्रमसे पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से डर फैलाने की राजनीति है। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी एक दिन बाद यहां सार्वजनिक रैली करेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »