ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर के गोसपुरा इलाके में रहने वाली महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उसके साथ एक युवक ने दोस्ती की, फिर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। महिला से मिलने की जिद करने लगा। जब महिला ने इंकार किया तो वीडियो उसके पति के मोबाइल पर डाल दिया और 20 हजार रुपये भी मांगे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपित का नाम जाविद अंसारी है।
ग्वालियर में लूट के मामले में फरार चल रहे 2 हजार रुपये के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह कई दिनों से फरार चल रहा था। इसके चलते क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी दी गई थी। सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि वकीला गुर्जर पुत्र प्रीतम सिंह गुर्जर निवासी रफादपुरा, बिलौआ लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपये का इनामी घोषित किया गया था। उसे सोमवार को पकड़ लिया। उधर अवैध शराब के अड्डे पर भी पुलिस ने दबिश दी। यहां से 60 लीटर अवैध शराब पकड़ी। 2 हजार लीटर लहान नष्ट किया।