छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के नारायणपुर बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक सात शव बरामद हुए हैं। मौके से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। तीन जिलों के लगभग एक हजार जवान ऑपरेशन में शामिल थे। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय और बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा जवानों के साथ लगातार संपर्क में हैं। ऑपरेशन जारी है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी तक रुक-रुक कर जारी है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। यहां दंतेवाड़ा के नारायणपुर बस्तर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक सात नक्सली मारे जा चुके हैं। फिलहाल रुक-रुक कर एक्शन जारी है। ऑपरेशन जारी है, और ऐसी जानकारी सामने आ रही है की अभी ये संख्या और बढ़ सकती है।
पुलिस द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक नारायणपुर बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमिटी के नक्सलियों की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें सर्च अभियान पर निकली थीं।