15 Jan 2025, 09:55:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

रतलाम में ज्वेलरी शॉप में चोरी, CCTV कैमरे का DVR भी ले गए चोर, शटर का ताला तोड़ वारदात को अंजाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 10 2024 2:54PM | Updated Date: Feb 10 2024 2:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रतलाम। जिले में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है । दो दिन पहले रत्नेश्वर और स्थित सुने मकान में हुई चोरी के आरोपियों का पुलिस अभी पता भी नहीं लगा पाई थी कि बीती रात चोरों ने स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के हकीमवाडा क्षेत्र में स्थित सराफा दुकान के शटर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोर वहां से 5 लाख रुपये से अधिक के सोना चांदी के जेवर और 25 हजार रुपये ले गए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचा और डीवीआरवी ले गए।

जानकारी के अनुसार चोरो ने शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात हाकिमवाड़ा क्षेत्र में स्थित जीएस ज्वेलर्स की दुकान में वारदात की। चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और दुकान के शोकेस में रखे सोने-चांदी के जेवर व गले में रखे 25 हजार रुपये चुरा कर ले गए। दुकान संचालक ऊंकाला रोड निवासी शैलेंद्र शर्मा को दुकान के सामने रहने वाले एहसान भाई ने सुबह दुकान का ताला टूटे होने की जानकारी दी। वे दुकान पर पहुंचे तो सारा सामान अस्त-व्यस्त था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। स्टेशन रोड थाने से पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और जांच की।

चोर सोने व चांदी की अंगूठिया व अन्य आभूषण बॉक्स के साथ ले गए। दुकान के अंदर लगे तीन सीसीटीवी कैमरे डीवीआर भी चोर अपने साथ ले उड़े। दुकान संचालक शैलेंद्र शर्मा के अनुसार 6 माह पहले ही हाकिमवाड़ा क्षेत्र में दुकान खोली है। चोर टूटा ताला दुकान के सामने सड़क पर फेंक गए।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »