15 Jan 2025, 15:35:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

हम स्कूल के बच्चे नहीं', आपका टोन सही नहीं, जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ से की माफी की मांग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 9 2024 3:30PM | Updated Date: Aug 9 2024 3:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। राज्यसभा में एक बार फिर समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन अपने नाम के साथ अमिताभ बच्चन का ना जोड़े जाने पर आग बबूला हो गईं। उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ की बातों पर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने जगदीप धनखड़ के लहजे पर सवाल उठाया। इसके बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के सहित कई विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया।

राज्यसभा में जो कुछ हुआ उसे लेकर जया बच्चन ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने जगदीप धनखड़ के रवैय्ये पर सवाल उठाया। सपा सासंद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से चेयर द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे शब्द बिलकुल सही नहीं हैं। जया बच्चन ने आगे कहा,"हम स्कूली बच्चे नहीं हैं। हममें से कुछ वरिष्ठ नागरिक हैं। मैं उनके लहजे से परेशान थी और खासकर जब विपक्ष के नेता बोलने के लिए खड़े हुए, तो उन्होंने माइक बंद कर दिया। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? आपको विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति देनी होगी।"

सपा सांसद ने आगे कहा कि चेयर से कई बार ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहै है, जो सही नहीं है। आप बुद्धिहीन हैं। ये शब्द ट्रेजरी बेंच वाले भी कहते हैं। मैं संसद की सदस्य हूं। राज्यसभा में आज कल जो भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, वो कभी नहीं किया गया। मैं चाहती हूं कि सभापति माफी मांंगें।

बताते चलें की कुछ दिनों पहले कुछ दिनों पहले राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश ने जब सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन को बोलने के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने उनका नाम जया अमिताभ बच्चन पुकारा था। इस बात पर भड़क गईं थी। उन्होंने उप सभापति से कहा था कि आप केवल जया बच्चन बोल देते तो काफी था।

वहीं, इस घटना के कुछ दिनों के बाद जया बच्चन ने राज्यसभा में अपना पूरा नाम (जया अमिताभ बच्चन) लिया, जिसके बाद सदन में जमकर ठहाके लगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी जया बच्चन की बात सुनकर जोर-जोर से हंसने लगे थे। शुक्रवार को एक जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन का पूरा नाम लिया, जिसपर वो भड़क उठीं। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »