इंदौर। इंदौर के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में पदस्थ सूबेदार नेहा ने शुक्रवार को बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। आजाद नगर पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब पांच बजे की है। नेहा ने जिस इमारत से छलांग लगाई उसमें पुलिस अधिकारी रहते हैं।
एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक नेहा अवसाद में बताई जा रही थी। सुबह वह अपने फ्लैट से निकलकर शिप्रा बिल्डिंग के सातवीं मंजिल पर गई और नीचे कूद गई। मूलतः नीमच निवासी नेहा 2015 बैच की सूबेदार थी। उनका एक बेटा और बेटी है। पुलिस ने शव एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।
पुलिस इस मामले में परिवार वालों से भी पूछताछ कर जानकारी ले रही है। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें महिला सूबेदार बिल्डिंग के अंदर जाते दिखाई जा रही है। महिला सूबेदार द्वारा बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी के मामले ने एक बार फिर शहर में हुई ऐसी घटनाओं की याद ताजा कर दी है। 28 जून को शहर के कनाड़िया 27 साल की बुलबुल चंदेल ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। 24 जून को बीसीएम हाइट्स बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर सुरभि जैन ने जान दे दी थी।
18 जून को 13 साल की अंजलि यामयार ने डीबी सिटी की 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी थी। इसके पहले 14 अप्रैल को पिनेकल ड्रीम्स की इमारत से 24 साल की मुस्कान अग्रवाल ने कूदकर खुदकुशी कर कर ली थी।