21 Dec 2024, 19:15:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

'स्त्री 2' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सुनामी, छठे दिन की कमाई पहुंची 350 करोड़ पार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 21 2024 12:16PM | Updated Date: Aug 21 2024 12:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' थिएटर्स में ऐसा धमाल मचाए हुए है, जिसकी उम्मीद भी किसी को नहीं थी। पहले ही दिन से थिएटर्स को जमकर दर्शकों की भीड़ दिखा रही इस फिल्म ने कमाई के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने छठे दिन भी इतनी तगड़ी कमाई की है, जितना इस साल की बड़ी-बड़ी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन भी नहीं रहा। इसके अलावा 2018 में आई 'स्त्री' ने जितना लाइफटाइम कलेक्शन किया था, 'स्त्री 2' सिर्फ 6 दिन में उससे दोगुनी कमाई कर चुकी है। 

पहले 5 दिन लगातार 30 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली 'स्त्री 2' के लिए सबसे कम कमाई वाला दिन अभी तक शुक्रवार था। पूरी तरह वर्किंग डे होने के बावजूद, शुक्रवार को फिल्म ने 35 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था। 'स्त्री 2' के लिए कमाई में पहली गिरावट रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को आई। 

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि सोमवार को 38।40 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने, मंगलवार को लगभग 25 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है। ये आंकड़ा भले 'स्त्री 2' के डेली कलेक्शन की लिस्ट में सबसे छोटा हो मगर ये अपने आप में बहुत तगड़ा आंकड़ा है। 

मंगलवार को श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने जो कमाई की है, उतना तो साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का ओपनिंग कलेक्शन नहीं था। प्रभास की फिल्म को पहले दिन 22।50 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी। 2024 में, हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड 'स्त्री 2' से पहले ऋतिक रोशन की 'फाइटर' (24।60 करोड़) के नाम था। इससे ज्यादा कमाई तो 'स्त्री 2' ने छठे दिन की है। 2018 में आई 'स्त्री' ने इंडिया में लगभग 130 करोड़ रुपये लाइफटाइम नेट कलेक्शन किया था। मंगलवार के अनुमान जोड़ लें तो 'स्त्री 2' ने 6 दिन में लगभग 267 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो पहली फिल्म के दोगुने से भी ज्यादा हैं। 

सोमवार तक 'स्त्री 2' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 335 करोड़ रुपये हो चुका था। मंगलवार को फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन ही 25 करोड़ रुपये है, तो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन बड़े आराम से 350 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। फाइनल आंकड़ों में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस 370 करोड़ के आसपास नजर आएगा।

स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन जैसे दो बड़े त्यौहारों का पूरा फायदा उठाकर आ रही 'स्त्री 2' ने मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर जैसा होल्ड बरकरार रखा है, वो बहुत दमदार है। गुरुवार तक पूरा चांस है कि ये 2024 की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन चुकी होगी।  

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »